करवा चौथ (karwa chauth) पर आप अपनी वाइफ को साड़ी तो हमेशा देते ही है. लेकिन, इस बार जरा कुछ हटके ट्राई करें. उसके लिए आप अपनी वाइफ को एक अच्छी-सी ड्रेस दे सकते है. लेडीज को नए-नए और ट्रेंडी कपड़े कितने पसंद होते है. ये तो सब जानते है. फिर चाहे वो इंडियन हो या ट्रेडिशनल. ऐसे में उन्हें एक ट्रेंडी ड्रेस देना बहुत अच्छा ऑप्शन है. इससे आपकी वाइफ को बहुत ही स्पेशल फील होगा.